भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"मेरे जीवन तिनके को धर तुम सागर तर लेना / रामेश्वर नाथ मिश्र 'अनुरोध'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर नाथ मिश्र 'अनुरोध' |अनुव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
01:27, 16 जनवरी 2019 का अवतरण
असमंजस के महा सिंधु में जब मन डूब रहा हो,
मेरे जीवन तिनके को धर तुम सागर तर लेना,
अपनों के छल की बातें जब
होंठ नहीं कह पायें
दिल का दर्द उमडकर जब – जब
आँखों से बह जाये
अँगुली में आँचल लपेटती
प्रीत स्वयम को भूली –
गीत अमरता का गाने से
जब थोडा सकुचाये
आहत पंछी से उस छण में याद मुझे कर लेना,
मेरे जीवन तिनके को धर तुम सागर तर लेना,
असरहीन जब हो जायें
यौवन के जादू टोने,
कर में नहीं तुम्हारे हों
जब – जब खुशियों के दोने
इन्तजार करते करते जब
किसी अतिथि के कारण
लगो अचानक अश्रुकणों से
मंगल कलश भिगोने
शुद्ध समर्पण का नीराजन मेरे घर धर देना,
मेरे जीवन तिनके को धर तुम सागर तर लेना,