भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सुबह है धूप है / अनुक्रमणिका / नहा कर नही लौटा है बुद्ध" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लाल्टू |अनुवादक= |संग्रह=नहा कर नह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

00:17, 22 जनवरी 2019 के समय का अवतरण

बन्द कमरे में माँस का लोथड़ा बना पड़ा था जो उसने क्या पाप किया था?
सालों से ढूँढ़ता हूँ सवाल का जवाब।
कविताएँ पढ़ते हुए रूबरू होता हूँ इसी सवाल से बार बार।

तुम पूछते हो मैं पागल तो नहीं हूँ!
अन्दर से काँपता सख्ती से थामता हूँ तुम्हारा हाथ
सुनाता हूँ विपन्न अतीत की कथाएँ।

नील पंखों वाली चिड़िया सडत्रक पर पड़ी थी सवाल बन
क्यों नहीं पहुँच पाता उन तक जो सड़कों पर हैं या
जिनकी रीढ़ें झुकीं खेतों की क्यारियों में।

समझता हूँ मस्तिष्क के स्नायु तंत्र में दौड़ती विद्युत तरंगों के खेल।
हँसता हूँ उन सब पर जो स्वस्थ हैं साफ़ हैं।

सुबह है, धूप है।