भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बहुत दूर से चलकर / अनुक्रमणिका / नहा कर नही लौटा है बुद्ध" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लाल्टू |अनुवादक= |संग्रह=नहा कर नह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

01:10, 22 जनवरी 2019 के समय का अवतरण

जो बहुत दूर से चलकर
मुझ तक आया है
उसे मैं क्या दूँ
मेरे घर के पिछवाड़े में
हरे हैं पेड़ इन दिनों
उदार मन दे देता हूँ
बादलों ने चाँद को
इस डर से छिपा रखा है
कहीं बाँट न दूँ
तुम्हारा प्यार मुझसे यूँ बँधा है
कि चाहकर भी नहीं
बाँट सकता इसलिए देता हूँ
महज़ एहसास इस बोझ का
उसने लौट जाना है मेरे बोझ को
सड़क किनारे किसी पत्थर पर
फेंक कर हालाँकि मैं बार बार उसे पुकारता
अपने एहसासों की याद में

जो बहुत दूर से चलकर मुझ तक आया है
वह मुझे नहीं मेरी दुनिया को चाहता है
चुनता है पारखी वह मेरे अनुभवों के झुड से
अपने काम की गोटियाँ।