भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"सचमुच कौन जानता है / अनुक्रमणिका / नहा कर नही लौटा है बुद्ध" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लाल्टू |अनुवादक= |संग्रह=नहा कर नह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:37, 22 जनवरी 2019 के समय का अवतरण
वैसे सचमुच कौन जानता है कि
दुःख कौन बाँटता है
देवों-दैत्यों के अलावा पीड़ाएँ बाँटने के लिए
कोई और भी है डिपार्टमेंट
ठीक-ठीक हिसाब कर जहाँ हर किसी के लेखे
बटटते हैं आँसू
खारा स्वाद ज़रूरी समझा गया होगा सृष्टि के नियमों में
बाक़ायदा एजेंट तय किए गए होंगे
जिनसे गाहेबगाहे टकराते हैं हम घर बाज़ार
और मिलता है हमें अपने दुःखों का भण्डार।
पेड़ों और हवाओं को भी मिलते हैं दुःख
अपने हिस्से के
जो हमें देते हैं अपने कन्धे
वे पेड़ ही हैं
अपने आँसुओं को हवाओं से साझा कर पोंछते हैं हमारी गीली आँखें
इसलिए डरते हैं हम यह सोचकर कि वह दुनिया कैसी होगी
जहाँ पेड़ न होंगे।