भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"शब्द हरा पत्ता / अनुक्रमणिका / नहा कर नही लौटा है बुद्ध" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लाल्टू |अनुवादक= |संग्रह=नहा कर नह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:55, 22 जनवरी 2019 का अवतरण
शब्द हरा पत्ता है
कविता पत्तों टहनियों की इमारत
पत्ते मंे क्लोरोफिल
क्लोरोफिल में मैग्नीशियम
मैग्नीशियम में भरा ख़ाली आस्माँ।
पत्ते के बाकी कणों में भी मँडरा रहा शून्य
शून्य भरता ख़ालीपन
जेसे ख़ालीपन से बनता शून्य
कदाचित् घुमक्कड़ विद्युत कण खेलते
आपसी पसन्द-नापसन्द का अनिश्चित खेल।
कण में नाभि
नाभि में कण
कणों में जीवन
देखते ही देखते टहनियाँ, हरे पत्ते
उफ़! कविता का संसार!
अन्ततः क़लम
कब तक जंग में लगी-सी पड़ी थी
चारों ओर देखती, डेस्क पर, बिस्तर पर
पड़ी रहती जेब में, फाइलों के बीच
कई बार चलने को हुई
झिझकती रूक गई।
अन्ततः क़लम
चल पड़ी है
पीले रंगों की ओर
जिनकी वजह से वह रुकी पड़ी थी।