भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आज खिड़की से / खीर / नहा कर नही लौटा है बुद्ध" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लाल्टू |अनुवादक= |संग्रह=नहा कर नह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:12, 22 जनवरी 2019 के समय का अवतरण

आज खिड़की से झाँक रहे गुलमोहर से जाना
कि वह कविता में नहीं वाक़ई तुझे मिस कर रहा है
मेरी आँखों और गुलमोहर के बीच लम्बी गुफ़्तगू चली कि
तू होती तो क्या पढ़ा क्या लिखा जाता
कैसी चर्चाएँ होतीं और कैसे हमबदन होते हम

तब मैंने छुए अपने होंठ और पाया तेरे होंठों को वहाँ
मेरा सीना फटा है तेरे सीने से
आज खिड़की से झाँक रहे गुलमोहर से जाना
कि तू जहाँ भी है रे
मैं हूँ तेरे पास।