भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बहुत दूर से / खीर / नहा कर नही लौटा है बुद्ध" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लाल्टू |अनुवादक= |संग्रह=नहा कर नह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:17, 22 जनवरी 2019 के समय का अवतरण

बहुत दूर से दौड़ता आया हूँ
रंगों में दौड़ता दुःखों का पीलापन
अनगिनत चुभन पीछे छोड़ आया हूँ
तुम्हारी आवाज़ सुनने आया हूँ

तुम खड़ी गंगा किनारे
तुम्हें घेरे हैं बच्चे
तुम्हारे पैर गीले
हाथों संगीत बह रहा छल-छल

बच्चों ने लिखी हैं कविताएँ
कविताओं में तुम

हवा पानी ज़मीं आस्माँ से परे
सच तुम्हारी आवाज़
तकलीफ़ के समन्दर से निकलता जीवन
तुम्हारी आँखें मेरी हथेलियाँ गंगा का पानी।