भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मनःस्थिति / बुद्ध / नहा कर नही लौटा है बुद्ध" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लाल्टू |अनुवादक= |संग्रह=नहा कर नह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:29, 22 जनवरी 2019 के समय का अवतरण

उन्हीं इलाक़ों से वापस मुढ़ना है
वहीं से गुज़रते हुए
देखना है वही पेड़, वही गुफाएँ

आँखें बूढ़ी हुईं
पेट बूढ़ा हुआ
रह गया अभागा मन
तलाशता वहीं जीवन

चार दिनों में कोई लिखता
हरे मटर की कविता
मैं बार बार ढूँढ़ता शब्द
देखता हर बार छवि तुम्हारी

उन गुज़रते पड़ावों पर
अब सवारी नहीं रुकती
बहुत दूर आ चुका हूँ
वहीं रख आया मन
वही ढूँढ़ता चाहता मगन।