भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अब वक़्त कम ही बचा है न! / बुद्ध / नहा कर नही लौटा है बुद्ध" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लाल्टू |अनुवादक= |संग्रह=नहा कर नह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:41, 22 जनवरी 2019 के समय का अवतरण

अब वक़्त कम ही बचा है न!
इसलिए दिखता हूँ उतावला
अन्यथा घास का होना बहुत है
उखाड़ कर रस पीना ज़रूरी तो है
पर रुक जाता है उसके पकने तक
सोनचिरैया को पास बुलाने का मन तो है
पर वह न आए और दिखती भर रहे तो काफ़ी है

जानता हूँ जानता हूँ बादल शिकवा करते हैं
कि उन्हेें बरस बरस विलीन हो जाने को कहता हूँ
पर सचमुच रोक नहीं रखता
कदाचित् गम्भीर शक्ल में आगे बढ़ ही जाते हैं।

चिन्ता मत करो
मेरा उतावलापन तुम्हें हर किसी में दिखेगा
तुम ही तो खींच रही मुझे अपनी गमक से
और मेरे पास वक़्त इतना ही है।