भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मुझे सपनों में अब भी दिखती है / कपिल भारद्वाज" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कपिल भारद्वाज |अनुवादक= |संग्रह=स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 32: पंक्ति 32:
 
और पर्दा गिर जाता है, आंख खुल जाती हैं ।
 
और पर्दा गिर जाता है, आंख खुल जाती हैं ।
  
(पंजाबी कथाकार गुरुदयाल सिंह का कथात्मक प्रतीक)
+
*पंजाबी कथाकार गुरुदयाल सिंह का कथात्मक प्रतीक
 
</poem>
 
</poem>

21:48, 22 जनवरी 2019 के समय का अवतरण

मुझे सपनों में अब भी दिखती है,
मेरी पुरानी प्रेमिका के दांतो की लड़ियाँ,
जो कभी उसके हंसने पर दिखी थी,
दो-चार बार !

चिड़िया के दूध जैसी है ये स्मृति,
जो झटके से आती है और समय रोककर चली जाती है !

एक अंधेरे सागर की तलहटी पर बैठी उसकी हंसी,
स्त्री विमर्श का एक बेहतर उदाहरण हो जाता,
यदि उसने अपने भीतर बैठी,
कोयल की कूक को पहचान लिया होता,
और आकाश की तरफ उड़ ली होती !

मगर अफसोस,
एक कवि के साथ बीहड़ जंगली फूल चुनने की अपेक्षा,
गमले में उगे गन्धहीन गुलाब,
को ...... परेफर किया !

रंगमंच पर दो पात्र थिरकते हैं,
देह लचकती है केले के पत्तो ज्यों,
अभिनय में दक्ष समय,
सलीब पर टँगा नज़र आता है,
और पर्दा गिर जाता है, आंख खुल जाती हैं ।

  • पंजाबी कथाकार गुरुदयाल सिंह का कथात्मक प्रतीक