भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"सुहाना है यह बिछड़ता हुआ वर्ष / वाल्टर सेवेज लैंडर / तरुण त्रिपाठी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वाल्टर सेवेज लैंडर |अनुवादक=तरुण...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
08:00, 31 जनवरी 2019 के समय का अवतरण
सुहाना है यह बिछड़ता हुआ वर्ष, और मधुर
है इस बरसती फुहार की ये महक;
ज़िन्दगी गुज़रती है और अधिक उजड्ड वेग से,
और अ-आरामदेह है इसका ख़त्म होता दिन।
मैं इसके ख़त्म होने की प्रतीक्षा करता हूँ,
मैं चाहता हूँ इसका अंधकार,
किन्तु बिलख कर विनती करता हूँ,
कि नहीं टपकना चाहिए कभी
मेरी छाती पर या मेरी कब्र पर
वह आँसू जो ठीक कर सकता था ये सबकुछ ही