भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"मिला जिसको तुम्हारा प्यार होगा / रंजना वर्मा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=शाम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
21:34, 18 मार्च 2019 के समय का अवतरण
मिला जिसको तुम्हारा प्यार होगा
ज़माने का हसीं किरदार होगा
सुनो घनश्याम सूनी ज़िन्दगी का
कोई अनजान क्यों हक़दार होगा
पुकारेंगे तुम्हें नित आस ले कर
तुम्हारा भी करम हर बार होगा
पकड़ लो हाथ अपने भक्तजन का
भरा सुख से सकल संसार होगा
मिलन की आस है सबके हृदय में
मिलो तो प्राण का त्यौहार होगा