भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"मतलब की इस दुनियाँ में होतीं सब बातें मतलब की / रंजना वर्मा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=शाम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
10:49, 19 मार्च 2019 के समय का अवतरण
मतलब की इस दुनियाँ में होतीं सब बातें मतलब की
मतलब से दिन निकल करते होतीं रातें मतलब की
मतलब के सब खेल तमाशे ढोल औ ताशे मतलब के
उठती खुशियों की मैयत सजतीं बारातें मतलब की
मतलब के सब चाँद सितारे साँझ सकारे मतलब के
बिन मतलब कोई बात न पूछे सब सौगातें मतलब की
मतलब की यादें फरियादें कसमे वादे मतलब के
मतलब भरे इरादे हैं सुख की बरसातें मतलब की
मतलब के सब खेल खिलौने जादू टोने मतलब के
नाव अकेली सागर में सब झंझावातें मतलब की