भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"हुआ मोहमय जीवन सारा समय बहुत प्रतिकूल / रंजना वर्मा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=शाम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
10:51, 19 मार्च 2019 के समय का अवतरण
हुआ मोहमय जीवन सारा, समय बहुत प्रतिकूल
हर मौसम में खिला न करते, हैं मनमोहक फूल
जीवन वन में कभी-कभी ही, आती मस्त बयार
सदा नहीं रह पाता साथी, मौसम भी अनुकूल
बहुत भटकने पर मिल पाती, है जब सच्ची राह
अक्सर हमें मिला करते हैं, इन राहों में शूल
यद्यपि अच्छे कर्म किये हैं, किंतु मिला अवसाद
सब कर्मों का खेल है पाया, हर प्रतिफल का मूल
तोड़ सभी माया के बंधन, लोभ मोह सब छोड़
जीवन सरिता बहे निरन्तर, मिले न कोई कूल