भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"सीख लो अब पीर में भी मुस्कुराना / रंजना वर्मा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=शाम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
12:59, 19 मार्च 2019 के समय का अवतरण
सीख लो अब पीर में भी मुस्कुराना
जिंदा रहने का मिले कोई बहाना
जिंदगी कर ले भले ही बेवफ़ाई
तुम मगर अपनी वफ़ा को मत भुलाना
आईना हर बार है ये ही सिखाता
देख खुद को फिर किसी को आजमाना
लोग बारम्बार तुम को आजमायें
तुम बिना सोचे न पर उँगली उठाना
जीस्त की जिंदादिली मिटने न पाये
तुम कभी इस बात को मत भूल जाना