भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"शारदे माँ के चरण में सिर झुकाना चाहिए / रंजना वर्मा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=शाम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:10, 19 मार्च 2019 के समय का अवतरण
शारदे माँ के चरण में सिर झुकाना चाहिए.
हो कृपा उसकी सदा ऐसे मनाना चाहिए
युगल चरणों में उसी के भाव के भंडार हैं
एक कण उसका मिले मस्तक लगाना चाहिए
माँ तुम्हारे वरद पुत्रों की दशा दयनीय है
अब तुम्हें भी प्यार की सरिता बहाना चाहिए
श्वेत सरसिज पर विराजी शुभ्र वसना शारदा
प्रेम श्रद्धा से उन्हें निशि दिन रिझाना चाहिए
व्यर्थ की कर बतकही मत दिन बिताओ साथियों
हम सभी को काव्य सरिता में नहाना चाहिए