भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"माँ के समक्ष शीश झुकाते सदैव हैं / रंजना वर्मा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=शाम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:14, 19 मार्च 2019 के समय का अवतरण
माँ के समक्ष शीश झुकाते सदैव हैं
हो मुग्ध भाव पुष्प चढ़ाते सदैव हैं
वीणा सदा बजी है तुम्हारी कृपा भरी
सुर ताल की समझ सभी पाते सदैव हैं
माँ के चरण दरस के बिना चैन है कहाँ
जो कौल कर लिया वह निभाते सदैव हैं
हैं विघ्न अनेक जगह भी कंटकों भरी
पर भक्त तुम्हारे चले आते सदैव हैं
जिसने शरण गही उसे वरदान है मिला
तेरी दया का दान वह पाते सदैव हैं