भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ये यह धरा आसमान हो जाये / रंजना वर्मा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=शाम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:46, 19 मार्च 2019 के समय का अवतरण

ये यह धरा आसमान हो जाये
फिर किसी का मकान हो जाये

कर्म के साथ हक समझ लें तो
हर बशर इक समान हो जाये

शांति के दूत इन कपोतों की
एक लंबी उड़ान हो जाये

फिर सितारे जमीन पर उतरे
कुछ नई आन बान हो जाये

उस का कोई भला बिगाड़े क्या
रब जहाँ मेहरबान हो जाये