भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"वफ़ा जो न की तो दगा भी तो मत कर / रंजना वर्मा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=शाम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:50, 19 मार्च 2019 के समय का अवतरण

वफ़ा जो न की तो दगा भी तो मत कर
मना मत अगर तो खफ़ा भी तो मत कर

अगर लग रही आशनाई ख़ता है
कहीं और दिल आशना भी तो मत कर

किसे इश्क़ दे कर खुदाई मिली है
मगर इश्क़ को तू खुदा भी तो मत कर

कदमबोसियाँ क्यों किसी गैर की हों
किसी को यह अज़मत अता भी तो मत कर

कभी दहशतों की तिजारत न करना
हके ज़िन्दगी यूं अदा भी तो मत कर