भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"पीर उठती है दर्द बहता है / रंजना वर्मा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=शाम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:55, 19 मार्च 2019 के समय का अवतरण
पीर उठती है दर्द बहता है
हाल हर रोज यही रहता है
सिर्फ मेरी नहीं कहानी ये
दर्द हर शख्स यही सहता है
आँसुओं को छुपाए है रखता
आह भरता न कोई कहता है
उसकी आँखों का हर छिपा आँसू
मेरी आँखों से ही क्यों बहता है
लड़खड़ा कर स्वयं संभल जाता
बाँह तो कोई नहीं गहता है