भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हसीन ख्वाबों की तो नर्मियाँ बहुत सी हैं / सुमन ढींगरा दुग्गल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुमन ढींगरा दुग्गल |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:00, 23 मार्च 2019 के समय का अवतरण

हसीन ख्वाबों की तो नर्मियाँ बहुत सी हैं
हकीकतों की मगर तल्खियाँ बहुत सी हैं

दिलों के बीच अभी दूरियाँ बहुत सी हैं
वफा की राह में मजबूरियाँ बहुत सी हैं

शब ए फिराक़ ये आवाज़ तुम को देती हैं
मेरी कलाई में जो चूड़ियाँ बहुत सी हैं

कभी भुला न सके दिन हम अपने बचपन के
नज़र में आज भी वो तितलियाँ बहुत सी हैं

हमें कफस न नज़र आऐगा रिवाज़ों का
मगर अभी भी पड़ी बेड़ियाँ बहुत सी हैं

खिज़ा ने पहना कहां ज़र्दे पैरहन पूरा
बची शज़र पे हरी पत्तियाँ बहुत सी हैं

'सुमन 'लबों पे तबस्सुम मैं फिर भी रखती हूं
लगीं जिगर पे मेरे बरछियाँ बहुत सी हैं