भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"खुद में ही डूबती उभरती हूँ / सुमन ढींगरा दुग्गल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुमन ढींगरा दुग्गल |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:23, 23 मार्च 2019 के समय का अवतरण

खुद में ही डूबती उभरती हूँ
जाने किस को तलाश करती हूँ

दिल में जीने की आरज़ू ले कर
मैं कई बार रोज़ मरती हूँ

भर न जाए ये ज़ख़्म ए दिल मेरा
इसलिए छेड़छाड़ करती हूँ

तुम यूँ ही आईना बने रहना
मैं तुम्हें देख कर सँवरती हूँ

खामुशी मुझ को रास आती है
इसलिए तोड़ने से डरती हूँ

क्यूँ यहाँ हूँ कहाँ है अब जाना
खुद से अक्सर सवाल करती हूँ

मैं गुरेज़ां हूँ खुद से कुछ ऐसे
अपने साये से भी मुकरती हूँ
 
उस की तस्वीर में' सुमन' अक्सर
मैं वफ़ाओं के रंग भरती हूँ