भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"होगा किसी के हुस्न का सौदा यहीं कहीं / सुमन ढींगरा दुग्गल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुमन ढींगरा दुग्गल |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:27, 23 मार्च 2019 के समय का अवतरण

होगा किसी के हुस्न का सौदा यहीं कहीं
यूसुफ खरीद लेगी ज़लैख़ा यहीं कहीं

शायद इधर उधर पड़ी हों अब भी किर्चियां
टूटा था आँखों का कोई सपना यहीं कहीं

अहले जुनूँ के नक़्श ए कफे पा यहाँ पे हैं
होना तो चाहिए कोई सहरा यहीं कहीं

उस पेड़ की वो शाख़ भरी होगी फूलों से
लिक्खा था जिस पर नाम तुम्हारा यहीं कहीं

हैरत है देख कर कि जहाँ उड़ रही है खाक़
बहता था मेरे ख़्वाब का दरिया यहीं कहीं

खुशबू उसी की आज फ़ज़ाओं में है घुली
उम्मीद है 'सुमन' कि वो होगा यहीं कहीं