"तुम्हारे सामने ठहरेगा माहताब कहाँ / सुमन ढींगरा दुग्गल" के अवतरणों में अंतर
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुमन ढींगरा दुग्गल |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
14:17, 23 मार्च 2019 के समय का अवतरण
तुम्हारे सामने ठहरेगा माहताब कहाँ
हसीं तुम्हारी तरह से ये बेहिसाब कहाँ
हमारे दिल की उमंगों का हाल मत पूछो
अब ऐसा बहर की मौजों में इज्तिराब कहाँ
निगाह भर तुम्हें देखने की हसरत है
मगर हमारी निगाहों में इतनी ताब कहाँ
जो आला ज़र्फ हैं वो खाक़सार हैं सारे
गुहर मिले तहे दरिया मगर हुबाब कहाँ
ज़रा सी पी के बहकने की है सज़ा शायद
जो सिर्फ आँख छलकती है शराब कहाँ
ज़िया से जिस की कोई ज़र्रा फैज़याब नहीं
वो आफ़ताब का धोखा है आफ़ताब कहाँ
किसी पे ऊँगली उठाई तो ये ख़याल आया
हमारे जैसा जहां में कोई खराब कहाँ
जो आसमान से उतरी है वो किताब हो तुम
तुम्हारे जैसी जहां में कोई किताब कहाँ
हमारे घर की ही क़िस्मत बुलंद थी शायद
वगरना आप कहाँ और हमारा बाब कहाँ
'सुमन' नसीब से वो मुझ को मिल गये वरना
हसीन इतना अभी मेरा इंतिख़ाब कहाँ