भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तुझ को ढूँढा कहाँ कहाँ जानाँ / सुमन ढींगरा दुग्गल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुमन ढींगरा दुग्गल |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:20, 23 मार्च 2019 के समय का अवतरण

तुझ को ढूँढा कहाँ कहाँ जानाँ
तू तो मुझ में ही था निहाँ जानाँ

तू हमारी नज़र से ओझल है
ज़र्रे ज़र्रे में है अयाँ जानाँ

उन की किस्मत सँवर गयी जिन को
मिल गया तेरा आस्ताँ जानाँ

हम तेरी रहगुज़र समझते हैं
नाम जिस का है कहकशाँ जानाँ

तू ने अपना बना लिया वरना
तू कहाँ और मैं कहाँ जानाँ

मेरी साँसों में तेरी खुशबू है
तू कहीं मुझ में है निहाँ जानाँ

तेरे चेहरे से जो टपकता है
चाँद में नूर वो कहाँ जानाँ

उम्र भर नाज़ मैं करूँ तुझ पर
तू रहे मुझ पे मेहरबाँ जानाँ

काश यूँ ही 'सुमन' के सर पे रहे
तेरी चाहत का सायबाँ जानाँ