भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पैमाना / बाल गंगाधर 'बागी'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बाल गंगाधर 'बागी' |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

15:14, 23 अप्रैल 2019 के समय का अवतरण

ज़िन्दगी जीने के पैमाने बदल देती है
होठों की हंसी जब आंसू में बदल देती है
उदासी का मौसम यतीमखाने1 में देखो
जो अपने ही घर से बाहर निकाल देती है
ज़मींदारांे को दो गज जमीं नहीं मिलती
लगाई उनकी आग उनको ही जला देती है
जो तारीफ में अपने अफसाने हजार गढ़ते हैं
मगर सच्चाई दुनिया से रू-ब-रू होती है
अक्सर आंख में सूरज भी ढल जाते हैं
नाकामी दिल को वो खाई बना देती है