भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"बिरसो / विश्वासी एक्का" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विश्वासी एक्का |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) |
||
पंक्ति 9: | पंक्ति 9: | ||
कितनी ख़ुश थी आजी | कितनी ख़ुश थी आजी | ||
जब मैनें पूछा था | जब मैनें पूछा था | ||
− | कान के छिद्रों में अपनी कानी | + | कान के छिद्रों में अपनी कानी उँगली घुसाते हुए — |
आजी ! आप पाँच-पाँच बालियाँ पहनती थीं कानों में ? | आजी ! आप पाँच-पाँच बालियाँ पहनती थीं कानों में ? | ||
15:24, 19 मई 2019 के समय का अवतरण
कितनी ख़ुश थी आजी
जब मैनें पूछा था
कान के छिद्रों में अपनी कानी उँगली घुसाते हुए —
आजी ! आप पाँच-पाँच बालियाँ पहनती थीं कानों में ?
हँसते हुए कहा था आजी ने —
अरे, नहीं रे नतिया
मैं तो खोंसती थी छिद्रों में
काले-सफ़ेद साही के काँटे
वही तो थे मेरा गहना, मेरे हथियार ।
एक दिन आजो को गुस्सा आ गया था
किसी बात पर
मारने दौड़े थे आजी को
यकायक ठिठक गए थे
आजो के क़दम
आजी के हाथों में
साही के काँटों को देखकर ।
ललकारा था आजी ने
हथियार बन गए थे साही के काँटे ।
विजयी मुस्कान तैर गई थी होंठो पर,
दमक उठा था चेहरा,
बिरसो नाम था आजी का ।
सुनती हूँ गोष्ठियों में
नारी सशक्त हो रही है,
याद आ जाती है आजी,
साही के काले-सफ़ेद काँटे
और ठगे-ठगे से आजो ।