भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कल फिर रहे थे जो यहां बे-आबरू जनाब / ऋषिपाल धीमान ऋषि" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋषिपाल धीमान ऋषि |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

19:03, 21 मई 2019 के समय का अवतरण

कल फिर रहे थे जो यहां बे-आबरू जनाब
चर्चे उन्हीं के होने लगे चार सू जनाब।

हम दिल के कारोबार में कुछ इस तरह लुटे
मुश्किल से बच सकी है फ़क़त आबरू जनाब।

अक्सर मुझे डराती है यारों की दुश्मनी
लेकिन नहीं ज़रा-सा भी ख़ौफ़े-अदू जनाब।

अहसास ही नहीं रहा अपने वजूद का
जब भी हुए हैं आपसे हम रूबरू जनाब।

दर्पण के सामने न झुकानी पड़े नज़र
है दिल में मेरे एक यही आरज़ू जनाब।