भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आदमी कब आदमी है तुम किसी से पूछ लो / ऋषिपाल धीमान ऋषि" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋषिपाल धीमान ऋषि |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

19:05, 21 मई 2019 के समय का अवतरण

आदमी कब आदमी है तुम किसी से पूछ लो
ज़ख़्म-खुर्दा ज़िन्दगी है तुम किसी से पूछ लो।

फूल खिलते थे जहां उस बाग़ में ही आज कल
खून की चादर बिछी है, तुम किसी से पूछ लो।

भारती मां को नहीं है दुश्मनों का डर ज़रा
पर कपूतों से डरी है, तुम किसी से पूछ लो।

दोस्ती की आड़ ले कर पीठ में भोंको छुरी
अब यही मर्दानगी है,तुम किसी से पूछ लो

आज दौलत और रुतबे के लिए लड़ते हैं लोग
प्यार में ही ज़िन्दगी है, तुम किसी से पूछ लो।

सभ्य शहरों और गांवों में भी जंगल-राज की
हो चली अब वापसी है,तुम किसी से पूछ लो।