भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"छोड़ दूँ कैसे भला मैं ये निशानी प्यार की / ऋषिपाल धीमान ऋषि" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋषिपाल धीमान ऋषि |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

19:06, 21 मई 2019 के समय का अवतरण

छोड़ दूँ कैसे भला मैं ये निशानी प्यार की?
इन दरो-दीवार से आती है ख़ुशबू यार की।

दूर तक हमको किनारा जब नज़र आया नहीं
तब विवश हो सो गये हम गोद में मझधार की।

मौत आनी है तो आ जाये हमें कुछ डर नहीं
खत्म होगी इक कहानी दर्द के संसार की।

आपकी यादें दहक उठती हैं जब अंगार सी
आग में जलते हैं हम फिर आपके रुख़सार की।

उसकी कश्ती को डुबोकर मौज भी रोने लगी
हाथ ही से जिसने पूरी की कभी पतवार की।

मुस्कुराये जा रहे हैं वो हमारी हार पर
उनको शायद पहले ही से थी खबर इस हार की।