भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"ज़िन्दगी से गया ज़िन्दगी का निशां / ऋषिपाल धीमान ऋषि" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋषिपाल धीमान ऋषि |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
19:18, 21 मई 2019 के समय का अवतरण
ज़िन्दगी से गया ज़िन्दगी का निशां
आदमी में नहीं आदमी का निशां।
मैं दिया बन के जलता रहा हूँ मगर
ज़िन्दगी में रहा तीरगी का निशां।
अब तो दीवान ऐसे भी छपने लगे
जिनमें होता नहीं शायरी का निशां।
किस तरह से इबादत फलेगी भला?
जब दिलों में नहीं बन्दगी का निशां।
ऐसी आई तरक़्क़ी मेरे गांव में
खत्म जिसने किया गांव ही का निशां।