भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"स्वार्थ के बंधन तोड़ ज़माने / ऋषिपाल धीमान ऋषि" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋषिपाल धीमान ऋषि |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

19:27, 21 मई 2019 के समय का अवतरण

स्वार्थ के बंधन तोड़ ज़माने
प्यार के रिश्ते जोड़ ज़माने।

मैं न चलूंगा तेरे पीछे
मेरे पीछे दौड़ ज़माने।

मानव पर जो बोझ बनी है
उन रस्मों को तोड़ ज़माने।

खिल के जग को महकाएगी
ये कलियाँ मत तोड़ ज़माने।

सबको कुचल के बढ़ जाने की
क्यों है तुझमें होड़ ज़माने।

आज तलक हम सीख न पाए
तेरे जोड़ और तोड़ ज़माने।

यदि जलने से बचना है तो
प्रेम-चदरिया ओढ़ ज़माने।