भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"पत्थर को लिए हाथ में वो तोल रहे हैं / ऋषिपाल धीमान ऋषि" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋषिपाल धीमान ऋषि |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
19:27, 21 मई 2019 के समय का अवतरण
पत्थर को लिए हाथ में वो तोल रहे हैं
गुस्से से मुझे देख के कुछ बोल रहे हैं।
शायद मेरा भी नाम सुनाई दे तुम्हें आज
सरकार मेरे आज ज़ुबाँ खोल रहे हैं।
उन गांवों में नफ़रत का जुनूँ छाने लगा है
कल तक कि जहां प्यार के माहौल रहे हैं।
किरदार को अपने वो सँवारे तो है बेहतर
जिस्मों को सँवारे हुए जो डोल रहे हैं।
खुद से भी सदा बात यहां जिनकी छिपाई
महफ़िल मव वही राज़ मेरा खोल रहे हैं।
अब सांस भी लेना है यहां पर 'ऋषि' मुश्किल
कुछ लोग हवाओं में ज़हर घोल रहे हैं।