भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"सदाक़त के उसूलों का अगर पाबन्द हो जाये / कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास' |अन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
16:08, 22 मई 2019 के समय का अवतरण
सदाक़त के उसूलों का अगर पाबन्द हो जाये
ज़माना भूल कर सब तल्खियां गुलकंद हो जाये।
मुझे बनना नहीं सूरज न मंज़िल चांद है अपनी।
नहीं मैं चाहता दुश्मन कभी फ़रज़न्द हो जाये।
बड़ी को रोकने में इतनी सख्ती भी नहीं वाजिब
बग़ीचा नेकियों वाला महकना बंद हो जाये।
किसी के नाम में ये खूबियां आ ही नहीं सकतीं
तुम्हारा नाम लिख दूँ तो मुक़म्मल छंद हो जाये।
अभी है मुंतज़िर आंखें ज़ियादा देर मत करना
कहीं ऐसा न हो 'विश्वास' धड़कन बन्द हो जाये।