भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"चुपके चुपके बहार गुज़री है / कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास' |अन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
16:28, 22 मई 2019 के समय का अवतरण
चुपके चुपके बहार गुज़री है
हमको कर दर किनार गुज़री है।
मुंह छुपाये हुए घटाओं से
चांदनी बेक़रार गुज़री है।
एक दहशत पहाड़ से उतरी
बन के फिर आशबार गुज़री है।
ये भी कैसी है खून की वहशत
सर पे हो कर सवार गुज़री है।
बात छोटी सी थी मगर शायद
उनको कुछ नागवार गुज़री है।
उनकी मुझ पर निगाह रुक-रुक कर
साजिशन किश्तवार गुज़री है।
सच में 'विश्वास' ज़िन्दगी अपनी
जितनी गुज़री उधर गुज़री है।