भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मुसीबत में जब कोई ग़म-ख़्वार आये / कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास' |अन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:39, 22 मई 2019 के समय का अवतरण

मुसीबत में जब कोई ग़म-ख़्वार आये
ख़ुदा उसका बन कर मददगार आये।

बदलते ही मौसम ये बदलाव आया
परिंदे कई उड़ नदी पार आये।

ये कुदरत का देखा है हमने करिश्मा
जहां गुल खिले हैं वहीं ख़ार आये।

वो करने लगे फ़िक्र उस दिन से घर की
कई ज़लज़ले जब लगातार आये।

न ग़फ़लत में पड़ना, न करना महब्बत
मुक़ाबिल में जब कोई अय्यार आये।

करो सिर्फ मालिक से अपने गुज़ारिश
घड़ी तुम पे जब कोई दुश्वार आये।

न बेचा क़लम हमने विश्वास अब तक
बहुत से क़लम के खरीदार आये।