भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मुस्कुराओ, गीत गाओ आ गया सूरज मकर पर / कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास' |अन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:41, 22 मई 2019 के समय का अवतरण

मुस्कुराओ, गीत गाओ आ गया सूरज मकर पर
दान दो, आशीष पाओ आ गया सूरज मकर पर।

रोज़ तुलसी के निकट घर में जलाकर दीप घी का
आपदा घर से भगाओ आ गया सूरज मकर पर।

दे रही दस्तक बहारे-गुल, गुलाबी खुशबुओं को
ऐ हवाओ अब लुटाओ आ गया सूरज मकर पर।

सीख अपने आचरण से दो, न छेड़ो बहस कोई
ज्ञान की गंगा बहाओ आ गया सूरज मकर पर।

जीत ली हर जंग तुमने जब मशक्कत के भरोसे
छोड़ देहरी अब न जाओ आ गया सूरज मकर पर।

देश-रक्षा, जल-सुरक्षा और बेटी है बचाना
एक आंदोलन चलाओ आ गया सूरज मकर पर।

सिर्फ परहित ही रहे उद्देश्य जब 'विश्वास' सबका
पर्व-खिचड़ी तब मनाओ आ गया सूरज मकर पर।