भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अब खत्म हो दूरी सनम / कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास' |अन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:42, 22 मई 2019 के समय का अवतरण

अब खत्म हो दूरी सनम
महकी है कस्तूरी सनम।

होता हमेशा है नहीं
हर मौन मंजूरी सनम।

लो नज़्र है अब आपकी
नायाब मंसूरी सनम।

शायद प्रतीक्षा कर रहा
शुभ प्रात सिन्दूरी सनम।

बाक़ी न रखिये आज अब
ये खास दस्तूरी सनम।

होने न पाए राएगां
ये रात अंगूरी सनम।

'विश्वास' पल में खुशनुमा
हो ज़िन्दगी पूरी सनम।