भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मिरा किस्सा कोई दोहरा रहा है / कुमार नयन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार नयन |अनुवादक= |संग्रह=दयारे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

10:51, 3 जून 2019 के समय का अवतरण

मिरा किस्सा कोई दोहरा रहा है
कि अपना दुख ग़ज़ल में गा रहा है।

बड़ा नादान है दिल आपका भी
जो मुझको छोड़कर पछता रहा है।

कोई साया न है आवाज़ ही कुछ
मगर नज़दीक कोई आ रहा है।

सिले होंठों का कैसा बोल है ये
जो मेरे दर्द को सहला रहा है।

किसे तू ढूंढता फिरता है आखिर
कि खुद को रोज़ खोता जा रहा है।

नहीं टिकता कहीं कुछ देर भी क्यों
मिरा हर जगह दिल उकता रहा है।

गुज़रना मज़हबों के शहर से है
मुसाफ़िर मन बहुत घबरा रहा है।