भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कच्ची सड़क कच्ची गली को कौन ले गया / कुमार नयन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार नयन |अनुवादक= |संग्रह=दयारे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:17, 3 जून 2019 के समय का अवतरण

कच्ची सड़क कच्ची गली को कौन ले गया
मिट्टी में लिपटी ज़िन्दगी को कौन ले गया।

मुद्दत हुई मुझको किसी को कुछ दिये हुए
मुझसे मिरी दरियादिली को कौन ले गया।

अख़लाक़ से लबरेज़ बस्तियों से पूछिए
मेहमान था जो अजनबी को कौन ले गया।

बर्गर हमारे हाथ में थमा के इस तरह
मिसरी की वो गुड़ की डली को कौन ले गया।

दम घुट रहा है माँ क़सम मिरा किताब में
यारब मिरी आवारगी को कौन ले गया।

मिलती थी जो पाने की तुमको चाह में मुझे
तुम मिल गये तो उस खुशी को कौन ले गया।

कैसे जिऊँगा मैं करूँगा कैसे अब भला
ऐ राहते-जाँ बेकली को कौन ले गया।