भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हमारे नाम का चर्चा हुआ इसकी खुशी तो है / कुमार नयन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार नयन |अनुवादक= |संग्रह=दयारे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:34, 3 जून 2019 के समय का अवतरण

हमारे नाम का चर्चा हुआ इसकी खुशी तो है
किसी की गुफ्तगू में अब हमारी ज़िन्दगी तो है।

इसी पर सब्र है दिल को कि रिश्ता हो गया क़ायम
नहीं है दोस्ती तो क्या किसी से दुश्मनी तो है।

कई मजबूरियां हैं इसलिए ख़ामोश रहता हूँ
मगर फिर भी मुझे इस बात की शर्मिंदगी तो है।

ज़माना फैसला देखेगा मैं इंसाफ़ देखूंगा
अदालत में तुम्हारी आज मेरी हाज़िरी तो है।

न दो इल्ज़ाम ये इश्के-बुतां का दोस्तो हम पर
किसी के सामने होती हो अपनी बन्दगी तो है।

अभी भी जल रही है मेरे दिल की शमअ पहले भी
मिरी आंखों को तुझ तक देखने भर रौशनी तो है।

नहीं दौलत नहीं शुहरत नहीं हस्ती मिरी तो क्या
मैं खुश हूँ साथ मेरे आज मेरी शायरी तो है।

'नयन' कुछ शेर कहना आ गया अल्ला क़सम तुझको
ग़ज़ल पर तेरी महफ़िल में मची कुछ खलबली तो है।