भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"उसूल तोड़े महब्बत के एदारे तोड़े / कुमार नयन" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार नयन |अनुवादक= |संग्रह=दयारे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
12:03, 3 जून 2019 के समय का अवतरण
उसूल तोड़े महब्बत के एदारे तोड़े
ख़ुदा के बंदों ने बंदों के सहारे तोड़े।
बरात कैसे शरीफ़ों की कहूँ थी जिसने
मज़ार तोड़े ये दरगाह भी सारे तोड़े।
किसी तरह से गुज़र और बसर होती थी
यतीम बच्चों के ज़ालिम ने गुज़ारे तोड़े।
अज़ीम लोग सिमटकर ही रहा करते हैं
समन्दरों ने कहां अपने किनारे तोड़े।
यक़ीन कितना था बाज़ू पे उन्हें भी यारब
कि नाखुदाओं ने लहरों में शिकारे तोड़े।
रहेगा अहद भी ये याद हमारा जिसने
तमाम रिश्ता-ए-एहसास हमारे तोड़े।
ये आशिक़ों का जुनूँ भी हैं करिश्मे की तरह
इसी जुनूँ ने महब्बत में सितारे तोड़े।