भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तोड़ दो दोनों तरफ मंज़र दिखे उस पार का / कुमार नयन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार नयन |अनुवादक= |संग्रह=दयारे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:15, 3 जून 2019 के समय का अवतरण

तोड़ दो दोनों तरफ मंज़र दिखे उस पार का
काम क्या आंगन में है अब इस बड़ी दीवार का।

क्या पता है फूल को इठला रहा जो डाल पर
उसके खिलने में लहू कितना लगा है ख़ार का।

हीर-रांझा क़ैस-लैला तितलियाँ परवाने-गुल
तुम लगा सकते न अंदाज़ा जुनूने-प्यार का।

सबने कश्ती डूबते देखा किनारे पर मगर
नाख़ुदा ने जुर्म साबित कर दिया मंझधार का।

रख बनने तक अता करनी है जिसको रौशनी
पूछते हैं क्या मुक़द्दर आप उस अंगार का।

हादसों खबरों बयानों ने तो कर ली खुदकुशी
क्या भरोसा कर रहे हो अब मियां अखबार का।

कोई कुछ बोला नहीं चुपचाप सुन सब चल दिये
माँ क़सम होता नहीं अब कुछ असर अशआर का।