भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"अगर सच्चाई पर अख़बार आ जाएं / राज़िक़ अंसारी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राज़िक़ अंसारी }} {{KKCatGhazal}} <poem>अगर सच्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
07:28, 14 जून 2019 के समय का अवतरण
अगर सच्चाई पर अख़बार आ जाएं
तो ख़तरे में कई किरदार आ जाएं
उठा दें चारा साज़ों की दुकानें
सड़क पर जो दिले बीमार आ जाएं
गुज़ारे जा चुके सारे बुरे दिन
हमारे पास फिर से यार आ जाएं
अगर इतनी मोहब्बत भाई से है
गिरा कर बीच की दीवार आ जाएं
पड़ेगी चार कांधों की ज़रूरत
मेरी जागीर के हक़ दार आ जाएं