भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"मेरा किरदार कब से जंच रहा है / राज़िक़ अंसारी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राज़िक़ अंसारी }} {{KKCatGhazal}} <poem>मेरा कि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
07:22, 15 जून 2019 के समय का अवतरण
मेरा किरदार कब से जच रहा है
मगर जो सच है वो तो सच रहा है
इज़ाफ़ा हो रहा है नफ़रतों में
न जाने कौन साज़िश रच रहा है
सफ़ेदी आ गयी बालों में लेकिन
उसे कहना वो अब भी जच रहा है
तुम्हारे हाथ की लाली तो देखो
हमारा ख़ून कितना रच रहा है
ग़रीबी छूत का है रोग शायद
मेरा हर दोस्त मुझ से बच रहा है
चलो चल कर परिंदों की ख़बर लें
हवा में शोर कब से मच रहा है
न होगा हज़्म तो फिर क्या करोगे
अभी तो झूट सब को पच रहा है