भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"दुलत्ती के बीच / राम सेंगर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राम सेंगर |अनुवादक= |संग्रह=ऊँट चल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

23:53, 5 जुलाई 2019 के समय का अवतरण

देवता ही
कर रहे हैं कूच
कुछ ऐसा समय है
कुछ कहा जाता नहीं
क्या हो गया है !

क्या कहें ,
इस खौलते जलकुण्ड में डाले गए थे
या हमीं को
यह नियति मँज़ूर थी ।
कुण्ड से
बाहर निकलने की तड़प में पार पकड़ी
जान आई
दूर जो हमसे बहुत ही दूर थी ।

क्या कहें ,
जीवन-मरण की दुलत्ती के बीच
कँचा खोजने की ,
नेत्र अन्तर्शक्तियोँ के बन्द-से हैं,
प्रभु कृपा है ।

कुछ कहा जाता नहीं
क्या हो गया है ।