भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"दुआ. / उदय प्रकाश" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उदय प्रकाश |अनुवादक= |संग्रह=अम्ब...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) |
||
पंक्ति 35: | पंक्ति 35: | ||
मेरे ख्वाज़ा | मेरे ख्वाज़ा | ||
− | मुझे दे | + | मुझे दे नीन्द ऐसी |
जो कभी टूटे ना | जो कभी टूटे ना | ||
किसी शोर से | किसी शोर से | ||
− | जहाँ मैं | + | जहाँ मैं लोरियाँ सुनता रहूँ |
अपने इस जीवन भर । | अपने इस जीवन भर । | ||
</poem> | </poem> |
00:18, 21 जुलाई 2019 के समय का अवतरण
जहाँ चुप रहना था,
मैं बोला ।
जहाँ ज़रूरी था बोलना,
मैं चुप रहा आया ।
जब जलते हुए पेड़ से
उड़ रहे थे सारे परिन्दे
मैं उसी डाल पर बैठा रहा ।
जब सब जा रहे थे बाज़ार
खोल रहे थे अपनी अपनी दूकानें
मैं अपने चूल्हे में
उसी पुरानी कड़ाही में
पका रहा था कुम्हड़ा
जब सब चले गए थे
अपने अपने प्यार के मुकर्रर वक़्त और
तय जगहों की ओर
मैं अपनी दीवार पर पीठ टिकाए
पूरी दोपहर से शाम
कर रहा था ऐय्याशी
रात जब सब थक कर सो चुके थे
देख रहे थे अलग अलग सपने
लगातार जागा हुआ था मैं
मेरे ख्वाज़ा
मुझे दे नीन्द ऐसी
जो कभी टूटे ना
किसी शोर से
जहाँ मैं लोरियाँ सुनता रहूँ
अपने इस जीवन भर ।