भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सागर / सुभाष राय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुभाष राय |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> सागर मुझे अपने सीन…)
 
 
(इसी सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया)
पंक्ति 2: पंक्ति 2:
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
 
|रचनाकार=सुभाष राय
 
|रचनाकार=सुभाष राय
|संग्रह=  
+
|संग्रह=सलीब पर सच / सुभाष राय
 
}}  
 
}}  
 
{{KKCatKavita}}
 
{{KKCatKavita}}
 
<poem>
 
<poem>
 
सागर मुझे अपने
 
सागर मुझे अपने
सीने पर बिठाये रखता है
+
सीने पर बिठाए रखता है
 
अपनी लहरों के फन पर
 
अपनी लहरों के फन पर
  
उसने खुद ही उठा लिया था मुझे
+
उसने ख़ुद ही उठा लिया था मुझे
 
तट पर अकेला पाकर
 
तट पर अकेला पाकर
मैं ढूढ़ रहा था शब्द
+
मैं ढूँढ़ रहा था शब्द
 
उसकी गहराई के लिए
 
उसकी गहराई के लिए
 
बार-बार चट्टानों से टकराकर
 
बार-बार चट्टानों से टकराकर
पंक्ति 18: पंक्ति 18:
 
लहरों के लिए
 
लहरों के लिए
 
जीवन के प्रति उसकी
 
जीवन के प्रति उसकी
अनंत आत्मीयता के लिए
+
अनन्त आत्मीयता के लिए
  
 
मैं लौटना नहीं चाहता था
 
मैं लौटना नहीं चाहता था
 
फिर अपने शहर में
 
फिर अपने शहर में
 
लहरें बढ़ती तो छोड़ देता
 
लहरें बढ़ती तो छोड़ देता
खुद को उनके साथ
+
ख़ुद को उनके साथ
 
फेंक देतीं वे मुझे
 
फेंक देतीं वे मुझे
 
खुरदरी, नुकीली चट्टानों पर
 
खुरदरी, नुकीली चट्टानों पर
पंक्ति 29: पंक्ति 29:
 
उनके पीछे-पीछे
 
उनके पीछे-पीछे
  
मछलियां भी होतीं
+
मछलियाँ भी होतीं
 
मेरे साथ इस खेल में
 
मेरे साथ इस खेल में
बिल्कुल मेरे वहां होने से अनजान
+
बिल्कुल मेरे वहाँ होने से अनजान
 
भीगी रेत पर फिसलती हुईं
 
भीगी रेत पर फिसलती हुईं
  
पंक्ति 43: पंक्ति 43:
 
भूखी शार्क के जबड़े में
 
भूखी शार्क के जबड़े में
  
मैं सम्मोहित सा
+
मैं सम्मोहित-सा
देखता रहता जमीन पर
+
देखता रहता ज़मीन पर
 
बिछे आसमान को
 
बिछे आसमान को
 
हवा के झोंकों के साथ
 
हवा के झोंकों के साथ
 
बहते, लहराते हुए
 
बहते, लहराते हुए
 
सुबह उसके गर्भ से
 
सुबह उसके गर्भ से
निकलता ठंडा सूरज
+
निकलता ठण्डा सूरज
 
और दिन भर जलकर
 
और दिन भर जलकर
 
अपने ही ताप से व्याकुल
 
अपने ही ताप से व्याकुल
पंक्ति 60: पंक्ति 60:
 
विशाल और असीम
 
विशाल और असीम
 
मेरे भीतर होती लहरें
 
मेरे भीतर होती लहरें
सीपियां, मछलियां, मूंगे
+
सीपियाँ, मछलियाँ, मूँगे
 
और वह सब कुछ
 
और वह सब कुछ
 
जो डूब गया इस
 
जो डूब गया इस
 
अप्रतिहत जलराशि में
 
अप्रतिहत जलराशि में
समय के किसी अंतराल में
+
समय के किसी अन्तराल में
  
 
और तब सागर दहाड़ता
 
और तब सागर दहाड़ता
मेरी ही आवाज में
+
मेरी ही आवाज़ में
 
सुनामी आती मेरे भीतर
 
सुनामी आती मेरे भीतर
 
चक्रवात की तरह
 
चक्रवात की तरह
गरजने लगता मेरा मन
+
गरज़ने लगता मेरा मन
 
तट से दूर तक की
 
तट से दूर तक की
जमीन को निगलने
+
ज़मीन को निगलने
 
की चाह से भरपूर
 
की चाह से भरपूर
हवाओं की बांह थामे
+
हवाओं की बाँह थामे
 
उछलता आसमान की ओर
 
उछलता आसमान की ओर
 
ज्वालामुखी का रक्ततप्त
 
ज्वालामुखी का रक्ततप्त
 
लावा बहने लगता मेरी नसों में
 
लावा बहने लगता मेरी नसों में
खदबदाते खून की तरह
+
खदबदाते ख़ून की तरह
 
धड़कने लगता मैं
 
धड़कने लगता मैं
 
समूचा हृदय बनकर
 
समूचा हृदय बनकर
  
खामोश होता तो
+
ख़ामोश होता तो
 
सुनता मुझे अपने भीतर
 
सुनता मुझे अपने भीतर
 
पूछता नहीं मुझसे
 
पूछता नहीं मुझसे
पंक्ति 91: पंक्ति 91:
 
उसकी अपराजेयता से
 
उसकी अपराजेयता से
  
सागर को आखिर क्या
+
सागर को आख़िर क्या
 
चाहिए सागर से
 
चाहिए सागर से
 
</poem>
 
</poem>

14:13, 26 जुलाई 2019 के समय का अवतरण

सागर मुझे अपने
सीने पर बिठाए रखता है
अपनी लहरों के फन पर

उसने ख़ुद ही उठा लिया था मुझे
तट पर अकेला पाकर
मैं ढूँढ़ रहा था शब्द
उसकी गहराई के लिए
बार-बार चट्टानों से टकराकर
फेन सी पसरती उसकी
लहरों के लिए
जीवन के प्रति उसकी
अनन्त आत्मीयता के लिए

मैं लौटना नहीं चाहता था
फिर अपने शहर में
लहरें बढ़ती तो छोड़ देता
ख़ुद को उनके साथ
फेंक देतीं वे मुझे
खुरदरी, नुकीली चट्टानों पर
लौटतीं तो दौड़ पड़ता
उनके पीछे-पीछे

मछलियाँ भी होतीं
मेरे साथ इस खेल में
बिल्कुल मेरे वहाँ होने से अनजान
भीगी रेत पर फिसलती हुईं

अच्छा लगता मुझे
समुद्र के साथ खेलना
डर नहीं लगता
कि वह मुझे डुबो सकता है
वह मुझे पत्थरों पर
पटक कर मार सकता है
मुझे झोंक सकता है
भूखी शार्क के जबड़े में

मैं सम्मोहित-सा
देखता रहता ज़मीन पर
बिछे आसमान को
हवा के झोंकों के साथ
बहते, लहराते हुए
सुबह उसके गर्भ से
निकलता ठण्डा सूरज
और दिन भर जलकर
अपने ही ताप से व्याकुल
थका हुआ बेचारा
अपना रथ छोड़
सागर में उतर जाता चुपचाप

सागर के पास होकर
सागर ही हो जाता मैं
विशाल और असीम
मेरे भीतर होती लहरें
सीपियाँ, मछलियाँ, मूँगे
और वह सब कुछ
जो डूब गया इस
अप्रतिहत जलराशि में
समय के किसी अन्तराल में

और तब सागर दहाड़ता
मेरी ही आवाज़ में
सुनामी आती मेरे भीतर
चक्रवात की तरह
गरज़ने लगता मेरा मन
तट से दूर तक की
ज़मीन को निगलने
की चाह से भरपूर
हवाओं की बाँह थामे
उछलता आसमान की ओर
ज्वालामुखी का रक्ततप्त
लावा बहने लगता मेरी नसों में
खदबदाते ख़ून की तरह
धड़कने लगता मैं
समूचा हृदय बनकर

ख़ामोश होता तो
सुनता मुझे अपने भीतर
पूछता नहीं मुझसे
मेरे होने का मतलब
उसे पता होता
मुझे कुछ नहीं चाहिए
सागर से, उसकी सत्ता से
उसकी अपराजेयता से

सागर को आख़िर क्या
चाहिए सागर से