भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"इन्तज़ार / सुभाष राय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुभाष राय |अनुवादक= |संग्रह=सलीब प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

17:15, 26 जुलाई 2019 के समय का अवतरण

मैं जहाँ खड़ा हूँ
देर तक खड़ा रहना मुश्किल है
सिर पर आग बरसाती धूप
पाँवों के नीचे उबलती रेत

आस-पास कुछ पेड़ हैं सिर्फ़
लपटों की तरह काँपते हुए और धुआँ होते हुए
धरती पर झुका आकाश सिमट रहा है
लाल क्षितिज मेरे देखते-देखते नीला पड़ा
और अब काला पड़ने लगा है
 
मैं जहाँ खड़ा हूँ
मुझसे पहले भी यहाँ आए होंगे कुछ लोग
रेत में धँसी खोपिड़यों के निशान हैं यहाँ-वहाँ
पसलियाँ और चटखे हुए दाँत बिखरे हैं इधर-उधर
 
यहाँ कोई और आ सकता है किसी भी क्षण
मेरी ही तरह और लोग भी छूट गए होंगे अपने जुलूसों से
मिट जाने या फिर से जुलूस बन जाने तक
मैं यहीं खड़ा रहूँगा, इन्तज़ार करूँगा