भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जो कुछ भी मैंने कहा / निकिफ़ोरॉस व्रेताकॉस / अनिल जनविजय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= निकिफ़ोरॉस व्रेताकॉस |अनुवादक=अ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(कोई अंतर नहीं)

15:46, 6 अगस्त 2019 का अवतरण

इस दुनिया के बारे में
मैंने बहुत कुछ कहा है,
और यह देखकर मैं अचम्भे में हूँ ।

सूरज ने मुझे चुनौती दी है,
हमेशा अपना चोला
बदलती रहती है यह हरी-भरी धरती,
बदलती हैं
जगहें और ध्वनियाँ — चीज़ों की आत्माएँ ।

मैंने बहुत कुछ कहा है,
अपने पड़ोसी की आँखों में झाँककर,
उसका हाथ अपने हाथों में लेकर ।

लेकिन
जो कुछ भी मैंने कहा है
अब तक
वह कुछ नहीं है। निमिष मात्र भी नहीं ।

मैंने सिर्फ़ उतना ही कहा है
जितना यह जानने के लिए काफ़ी है
कि यहाँ और वहाँ
आज और फिर कभी
 
मैंने अपना गीत पक्षियों के साथ जोड़ा है ।
 
रूसी भाषा से अनुवाद : अनिल जनविजय